Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Sep, 2023 12:18 PM
#BiharNews #BuxarNews #POCSOCourt #POCSOAct #CrimeNews
बिहार के बक्सर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की चाहत ने पिता को इस कदर अंधा बना दिया कि उसने तांत्रिक कि सलाह ली और रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपनी ही दो नाबालिक...
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की चाहत ने पिता को इस कदर अंधा बना दिया कि उसने तांत्रिक कि सलाह ली और रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपनी ही दो नाबालिक बेटियों के साथ 10 सालों तक बलात्कार किया। मंगलवार को बक्सर पास्को कोर्ट ने आरोपी पिता और तांत्रिक को उम्रकैद की सजा दी है।