Edited By Harman, Updated: 06 Feb, 2025 02:34 PM
![upsc bpsc civil services free coaching bihar state free coaching program](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_33_469674486upscandbpscfreecoaching-ll.jpg)
बिहार में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने जननायक पुस्तकालय एवं राज्य डिजिटल अध्ययन केन्द्र(Jananayak Library Patna and Bihar State Digital Study Center) पटना में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से संबंधित परीक्षा...
UPSC BPSC free Coaching: बिहार में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने जननायक पुस्तकालय एवं राज्य डिजिटल अध्ययन केन्द्र(Jananayak Library Patna and Bihar State Digital Study Center) पटना में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से संबंधित परीक्षा (Crack UPSC and BPSC Exam) की तैयारी के लिये संबंधित कोर्स में आवेदन आमंत्रित करते हुए परीक्षा, जांच के बाद कोचिंग,प्रशिक्षण (UPSC And BPSC coaching) देने की नि:शुल्क व्यवस्था (civil services exam free coaching) की है। विभाग ने जांच परीक्षा की संभावित तिथि 16 फरवरी निर्धारित की है।
एक बैच की प्रशिक्षण की अवधि 12 माह (12-month coaching UPSC BPSC)
छात्र-छात्राओं के एक बैच की प्रशिक्षण की अवधि 12 माह ( twelve month coaching period) है, जिसमें उपलब्ध सीटों का चालीस प्रतिशत पिछड़े वर्गों के लिए तथा साठ प्रतिशत अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए(UPSC BPSC coaching for backward class students) अनुमान्य है। इस केन्द्र में बिहार राज्य के वैसे पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं जिनकी अभिभावक सहित सभी स्त्रोंतों से अधिकतम वार्षिक आय तीन लाख तक हो, आवेदन के पात्र हैं।
नि:शुल्क कोचिंग प्रशिक्षण के अलावा ये सुविधाएं (UPSC And BPSC free coaching)
जननायक पुस्तकालय एवं राज्य डिजिटल केन्द्र, पटना में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग प्रशिक्षण के अलावा प्रतियोगी पुस्तकों के क्रय के लिये प्रति अभ्यर्थी तीन हजार रूपये की दर से प्रोत्साहन राशि (free competitive books incentive) प्रदान करने की व्यवस्था (UPSC And BPSC free coaching) है। साथ ही इस केन्द्र पर नि:शुल्क अध्ययन सामग्री, उन्नत पुस्कालय, ऑनलाईन टेस्ट, प्रेरणा-सह-मार्गदर्शन सत्र एवं छात्रों के प्रगति के मूल्यांकन के लिये एमआईएस पोटर्ल की व्यवस्था है।