Bihar News: पॉलिटेक्निक व अभियंत्रण के छात्रों का अलग-अलग कंपनियों में चयन

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Dec, 2024 06:14 PM

polytechnic and engineering students in different companies

वहीं दूसरी और मधेपुरा के बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज के छः छात्रों का चयन इकोस्पेश इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लि. में हुआ है। इन छः छात्रों का चयन जीटीई पद के लिए किया गया है। ये सभी छात्र सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के हैं। साथ ही गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक...

पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत पॉलिटेक्निक व अभियंत्रण के छात्रों का अलग-अलग कंपनियों में चयन किया गया है। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक बरौनी के पांच छात्रों का चयन प्रतिष्ठित भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में सहायक वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। चयनित छात्रों में गोलू कुमार, वीरमनी कुमार, शुभम कुमार, रामप्रकाश भगत, वारिश कुमार शामिल हैं।

वहीं दूसरी और मधेपुरा के बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज के छः छात्रों का चयन इकोस्पेश इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लि. में हुआ है। इन छः छात्रों का चयन जीटीई पद के लिए किया गया है। ये सभी छात्र सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के हैं। साथ ही गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक टेकारी के छात्र इशान गुप्ता का चयन भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड गाजियाबाद द्वारा किया गया व सुशीला कुमारी का चयन भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में सहायक वैज्ञानिक के पद पर हुआ है।

उल्लेखनीय है कि गवर्नमेंट पोलिटेकनिक बरौनी के सौरभ कुमार, वरुण कुमार, अभिषेक कुमार, संदीप कुमार, स्वतंत्र कुमार का कृभको में जूनियर इंजिनियर के पद पर चयन हुआ है। इसी ब्रांच के धीरज कुमार, ओमशंकर, रजनीश कुमार सिंह, आर्यन कुमार एवं आशुतोष कुमार का चयन एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी में जूनियर एक्जिक्यूटिव के पद पर हुआ है। वहीं सत्यम कुमार का इफ्को में, ईशा कुमारी और रौशन कुमार का स्टील ऑथोरिटी ऑफ इन्डिया लिमिटेड में, राजीव कुमार, अरविन्द कुमार का हेवी वाटर्स बोर्ड (बार्क) में, साकेत कुमार का एचपीसीएल मुंबई रिफायनरी और विकास कुमार का सीपीसीएल में जूनियर एक्जिक्यूटिव के पद पर चयन हुआ है। 

इसी तरह इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के आठ स्टूडेंट्स ज्योति कुमारी, रूचि कुमारीए मनीषा कुमारी, सोनम कुमारी, निशु कुमारी, निधि कुमारी, कोमल कुमारी एवं बादल कुमार का चयन टाटा इलेक्ट्रोनिक्स के आईफोन असेम्बली प्रोसेसिंग यूनिट में हुआ है। इसके अलावा भी अलग-अलग ब्रांच के छात्रों का चयन विभिन्न कम्पनियों में और देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च अध्ययन के लिए हुआ है। इस साल कम्पयूटर साइंस डिप्लोमा के छात्र ओमप्रकाश झा ने आईआईएम रोहतक के इंटिग्रेटेड एमबीए कोर्स में एडमिशन लेकर जीपी बरौनी का नाम रौशन किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!