Vending Zone: पटना में 25 जगह बनाए जाएंगे वेंडिंग जोन, मंत्री नितिन नवीन ने नगर निगम अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Dec, 2025 10:22 AM

vending zones will be created at 25 places in patna

नवीन ने पटना नगर निगम की टीम के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य राजधानी क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को सुद्दढ़ करना, चल रही शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना को ठोस रूप देना था। मंत्री नवीन ने बैठक...

Vending Zones in Patna: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने गुरूवार को सचिव एवं नगर निगम अधिकारियों को पटना में 25 जगहों को चिह्नित कर वेंडिंग जोन (Vending Zone) बनाने की व्यवस्था पर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया। 

नवीन ने पटना नगर निगम की टीम के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य राजधानी क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को सुद्दढ़ करना, चल रही शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना को ठोस रूप देना था। मंत्री नवीन ने बैठक में सचिव एवं नगर निगम अधिकारियों को पटना में 25 जगहों को चिह्नित कर वेंडिंग जोन बनाने की व्यवस्था पर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने जल निकासी, जलापूर्ति एवं सीवरेज नेटवर्क की जीआईएस मैप्पिंग करने , कचरा प्रबंधन एवं संग्रहण के लिए नए वाहनों के क्रय के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

बैठक में विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, पटना नगर निगम आयुक्त यशपाल मीणा, बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर सहित निगम के सभी वरीय अधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। मंत्री नवीन ने सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नालों की सफाई, जल निकासी व्यवस्था तथा स्वच्छता से जुड़े सूचकों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सफाई व्यवस्था को और अधिक वैज्ञानिक एवं समयबद्ध बनाया जाए, जिससे नागरिकों को साफ-सुथरा और स्वस्थ वातावरण मिल सके। 

बैठक में जलापूर्ति, सीवरेज नेटवर्क विस्तार और नल-जल योजनाओं की उपलब्धि की भी समीक्षा की गई। मंत्री नवीन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी वार्ड में पेयजल आपूर्ति में बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और विभाग की सभी योजनाएं उसी दिशा में केंद्रित हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!