"वो NDA में थे कब?" चिराग ने चाचा पारस पर साधा निशाना, कहा-अलग तो वो होते है जो साथ.......

Edited By Harman, Updated: 22 Nov, 2024 09:55 AM

when was he in nda chirag targeted uncle paras

कयास लगाए जा रहे पशुपति पारस अपनी पार्टी को एनडीए से अलग करके बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेंगे। इसी संदर्भ में जब पत्रकारों द्वारा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि वे एनडीए में हैं कहां जो...

पटना: लोजपा (रामविलास) के प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने चाचा लोजपा (राष्ट्रीय) के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री पशुपति पारस पर हमला बोला है। दरअसल, पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी सरकार के पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस नाराज चल रहे हैं। कयास लगाए जा रहे पशुपति पारस अपनी पार्टी को एनडीए से अलग करके बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेंगे। इसी संदर्भ में जब पत्रकारों द्वारा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि वे एनडीए में हैं कहां जो छोड़ने की बात कर रहे हैं।

चिराग पासवान ने कहा कि अलग तो वो होते है जो साथ में हो। वे एनडीए में थे कब? वे लोकसभा के चुनाव के वक्त भी नहीं थे और विधानसभा चुनाव के वक्त भी उनको गिनती में नहीं रखा गया। ऐसे में अलग तो वह होता है जो किसी चीज का हिस्सा होता है। वे एनडीए में थे कहां जो अलग होने की बात कर रहे हैं।

चिराग पासवान ने झारखंड और महाराष्ट्र में जीत का दावा करते हुए कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनेगी। परिणाम आने दीजिए। एनडीए की बड़ी जीत होगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं। दोनो राज्यों में जनता से जो फीडबैक मिला उसके आधार पर मैं बता रहा। दोनों राज्यों की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को आत्मसात कर चुकी है। 

साथ ही चिराग पासवान ने यह भी कहा कि बिहार में जो भी नौकरियां दी जा रही हैं वे नीतीश कुमार की देन है। इस पर विपक्ष के लोग क्रेडिट लेना चाहते हैं। अपना नाम चमकाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लोग हकीकत समझते हैं। अगर उन लोगों में इतनी ही क्षमता थी तो 90 के दशक में नौकरी क्यों नहीं दी। बिहार में और देश में उस दौर को जंगलराज और अपराध के लिए जानते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!