Edited By Ramanjot, Updated: 18 Nov, 2024 12:38 PM
बिहार के हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने मुंबई के दादर स्थित चैत्य भूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंबेडकर के आदर्शों को लागू करने की दिशा में काम कर रहे हैं। यही कारण है कि विपक्ष डरा हुआ है और नेता संविधान...
मुंबई: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को दावा किया कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का कांग्रेस (Congress) ने हमेशा अपमान किया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में भारतीय संविधान के वास्तुकार आंबेडकर की हार सुनिश्चित की थी।
बिहार के हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने मुंबई के दादर स्थित चैत्य भूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंबेडकर के आदर्शों को लागू करने की दिशा में काम कर रहे हैं। यही कारण है कि विपक्ष डरा हुआ है और नेता संविधान की प्रतियां दिखा रहे हैं।'' चैत्य भूमि में आंबेडकर का अंतिम संस्कार किया गया था।
चिराग पासवान ने कहा कि 1989 से पहले संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आंबेडकर की तस्वीर नहीं लगाई गई थी, जबकि वहां दीवारों पर ‘‘एक ही परिवार के तीन सदस्यों'' की तस्वीरें लगी हुई थीं। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सोच को दर्शाता है। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने मुंबई आए थे।