Edited By Mamta Yadav, Updated: 15 Nov, 2024 09:47 PM
बाल फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को जिला के बालगुदर स्थित संग्रहालय में मंत्री सहकारिता एवं कृषि, बिहार प्रेम कुमार का आगमन हुआ। मंत्री ने लखीसराय जिले में बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन करने के लिए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की भूरी-भूरी...
Patna News: बाल फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को जिला के बालगुदर स्थित संग्रहालय में मंत्री सहकारिता एवं कृषि, बिहार प्रेम कुमार का आगमन हुआ। मंत्री ने लखीसराय जिले में बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन करने के लिए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की भूरी-भूरी प्रशंसा की। बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन करना लखीसराय जिले के लिए गौरव की बात है।
बाल फिल्म महोत्सव का थीम निपुण भारत (संख्यात्मक ज्ञान के साथ, पठन में निपुणता के लिए राष्ट्रीय पहल) एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है। इस थीम के द्वारा बच्चों में रचनात्मक, पढ़ने के प्रति ललक एवं क्रिएटिविटी बढ़ाने हेतु लखीसराय जिला प्रशासन की यह एक अनोखी पहल है। लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन दिनांक 14.11.2024 से शुरू होकर दिनांक 16.11.2024, राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन समाप्त होगा। बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन नगर के दो महत्वपूर्ण थिएटरों, राज सिनेमा एवं महादेव थिएटर तथा लखीसराय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में हो रहा है।
फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन लखीसराय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में लगान, द साइलेंट इको, बारात तथा अण्डमान फिल्म दिखाई गई। महादेव टॉकीज में लगान, बिट्टू, कस्तूरी, बारात एवं अण्डमान फिल्म दिखाई गई। वहीं राज सिनेमा में लगान, रंग, बारात एवं शेरा फिल्म दिखाई गई। फिल्म महोत्सव में सरकारी विद्यालयों, निजी विद्यालयों, नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय इत्यादि के छात्रों ने हिस्सा लिया। बाल फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने भी फिल्म देखने का आनंद लिया। फिल्म महोत्सव में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।