Edited By Harman, Updated: 07 Apr, 2025 04:15 PM

बिहार में शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने स्कूलों में शिक्षकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी शुरू कर दी। इसी बाबत ताजा मामला...
ACS S Siddharth: बिहार में शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने स्कूलों में शिक्षकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी शुरू कर दी। इसी बाबत ताजा मामला हरसिद्धी प्रखंड के मिडिल स्कूल मुरारपुर का आया है, जहां के शिक्षक रितेश कुमार वर्मा को एस. सिद्धार्थ ने फोन किया। जिससे पता चला कि शिक्षक रितेश कुमार स्कूल छोड़कर दुकान पर जाकर बैठ गए हैं। वहीं इसी बात पर एस. सिद्धार्थ ने जवाब मांगा। जिस पर शिक्षक ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
शिक्षक रितेश कुमार स्कूल की जगह दुकान पर मौजूद
एस. सिद्धार्थ ने फोन करके शिक्षक को पूछा कि कहां घूम रहे हैं? वहीं इन बातों को सुनकर शिक्षक रितेश कुमार घबरा गए और कहने लगे दुकान पर हैं, 2 मिनट में आ रहे हैं। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने उन्हें वीडियो ऑन करने के लिए कहा। और साथ ही पूछा आप दुकान पर क्या कर रहे थे? आप स्कूल में टाइम पर नहीं जाते हैं क्या? ये तो वहीं बात हुई कि हाजिरी लगाई और घर भाग गए। वहीं इन सब सवालों का शिक्षक के पास कोई जवाब नहीं था। वहीं एस. सिद्धार्थ द्वारा की इस अचानक जांच-पड़ताल ने शिक्षकों में खलबली मचा दी है।