Edited By Harman, Updated: 14 Feb, 2025 04:28 PM
![a grand shiva procession will be taken out on mahashivratri in deoghar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_26_296359809mahashivratri2025indeog-ll.jpg)
देश भर में महाशिवरात्रि को लेकर भारी उत्साह है। सभी शिवालयों में शिव विवाह के आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। वहीं झारखंड के देवघर में हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य शिव बारात निकाली जाएगी।
Deoghar News: देश भर में महाशिवरात्रि को लेकर भारी उत्साह है। सभी शिवालयों में शिव विवाह के आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। वहीं झारखंड के देवघर में हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य शिव बारात निकाली जाएगी।
पहली बार पर्यटन विभाग निकालेगा देवघर में शिव बारात
मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि वर्ष 1994 से देवघर में शिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकालने की परंपरा चली आ रही है। पहले यह आयोजन शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजनारायण खवाड़े और बाद में सांसद निशिकांत दुबे की निगरानी में होता था, लेकिन इस साल पहली बार यह आयोजन झारखंड पर्यटन विभाग की देखरेख में किया जाएगा। वहीं मेले से प्राप्त राजस्व को जिले के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा
बताया जा रहा है कि देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर जोर शोर से तैयारियां करवाई जा रही हैं। इस बार शिव बारात की झांकी में श्रद्धालुओं को 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जायेंगे। शिव बारात में कलाकारों द्वारा छउ नृत्य, फोक नृत्य से लेकर कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।
बता दें कि इस साल महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। शिव पुराण के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के बीच विवाह भी संपन्न हुआ था। लोग पूरे विधि- विधान के साथ शिवालयों में जाकर पूजा करेंगे।