Edited By Harman, Updated: 13 Feb, 2025 04:22 PM
![shab e barat holiday declared in jharkhand tomorrow](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_32_391662488shabebarat2025holidayin-ll.jpg)
झारखंड सरकार ने शब-ए-बारात के अवसर पर 14 फरवरी यानी कल शुक्रवार को राज्य सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है। वहीं कार्मिक विभाग ने इस संबंधी अधिसूचना जारी कर आदेश दिया है।
Jharkhand Government Holiday: झारखंड सरकार ने शब-ए-बारात के अवसर पर 14 फरवरी यानी कल शुक्रवार को राज्य सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है। वहीं कार्मिक विभाग ने इस संबंधी अधिसूचना जारी कर आदेश दिया है।
राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों में अवकाश घोषित
बता दें कि यह अवकाश कार्यकारी आदेश के तहत चांद दिखने के आधार पर दिया गया है। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अधिसूचना संख्या-6776, दिनांक-14.10.2024 द्वारा वर्ष 2025 में विभिन्न पर्व/अवसरों पर झारखंड राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों हेतु अवकाश घोषित किया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_44_292536231shabebarat2025hoiday.jpg)
बता दें कि शब-ए-बारात का मतलब होता है "मुक्ति की रात"। यह रात विशेष रूप से मुसलमानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। मान्यता है कि इस रात अल्लाह से जो भी दुआ मांगो वह कबूल होती है। मुस्लिम लोग खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगते है और रातभर इबादत करते है।