Edited By Khushi, Updated: 18 Oct, 2025 06:04 PM

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पंचवटी अपाटर्मेंट में बीती रात एक सुरक्षा गार्ड ने अपने सुपरवाइजर पर टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना लगभग रात के 12 बजे हुई, जब अपाटर्मेंट में शांति थी, तभी अचानक सुरक्षा गार्ड ने...
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पंचवटी अपाटर्मेंट में बीती रात एक सुरक्षा गार्ड ने अपने सुपरवाइजर पर टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना लगभग रात के 12 बजे हुई, जब अपाटर्मेंट में शांति थी, तभी अचानक सुरक्षा गार्ड ने अपने सुपरवाइजर सुनील सिंह पर ताबड़तोड़ टांगी से वार कर दिया।
दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी
सुनील सिंह अपार्टमेंट में सुरक्षा सुपरवाइजर थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। जांच अधिकारी ने प्रारंभिक बयान में कहा कि हत्या का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन ड्यूटी को लेकर किसी विवाद या फिर व्यक्तिगत मतभेद के कारण वारदात हो सकती है। वहीं, अपार्टमेंट के लोगों ने भी बताया कि दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी।
आरोपी और मृतक के बीच है पुरानी रंजिश
वारदात के बाद आरोपी सुरक्षा गार्ड ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूरी घटना पर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि आरोपी और मृतक के बीच पुरानी रंजिश की भी बात सामने आई है, जो इस घटना की तह तक जाने में अहम साबित हो सकती है।