Bokaro News... बोकारो स्टील प्लांट में झुलसे सभी 3 ठेका श्रमिकों की मौत, परिजनों में आक्रोश

Edited By Khushi, Updated: 24 Oct, 2025 04:42 PM

all three workers burned at bokaro steel plant died as contract workers

बोकारो: झारखंड के बोकारो में स्थित भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के एसएमएस-2 प्लांट में कार्य के दौरान झुलसे तीन ठेका श्रमिक में एक बचे ठेका श्रमिक प्रवीर कुमार महली की कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज के...

बोकारो: झारखंड के बोकारो में स्थित भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के एसएमएस-2 प्लांट में कार्य के दौरान झुलसे तीन ठेका श्रमिक में एक बचे ठेका श्रमिक प्रवीर कुमार महली की कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।

प्लांट के संचार प्रमुख मणिकांत धन ने बताया कि प्रवीर को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के सभी प्रयासों के बावजूद उनकी मौत हो गई। धान ने बताया कि इससे पहले, इस दुर्घटना में दो अन्य श्रमिकों की भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। बीएसएल प्रबंधन ने मृतक श्रमिक के परिवार को नियम अनुसार नियोजन का ऑफर लेटर देने की घोषणा की है। यह कदम मृतक के परिवार के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। हालांकि, इस घटना ने प्लांट में श्रमिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठा दिए हैं।        

दुर्घटना के बाद कई श्रमिक यूनियनों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्लांट प्रबंधन को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे। वहीं प्लांट में बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर श्रमिकों में भय का माहौल बन गया है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से सुरक्षा मानकों की उपेक्षा और प्रबंधन की लापरवाही की चिंताएं गहरी होती जा रही हैं। श्रमिक प्रतिनिधि भी यह मांग कर रहे हैं कि प्लांट में सुरक्षा नियमों और उपकरणों की कड़ाई से समीक्षा की जाए और काम करने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!