Bird Flu: बर्ड फ्लू को लेकर झारखंड में अलर्ट, संक्रमित लोगों को घर में किया जाएगा क्वारंटीन

Edited By Khushi, Updated: 12 Feb, 2025 04:17 PM

bird flu alert in jharkhand regarding bird flu infected people

Bird Flu: झारखंड में बर्ड फ्लू (Bird Flu) को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे को देखते हुए सभी जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है। इस टीम को निर्देश दिया गया है कि यदि इंसानों में संक्रमण की पुष्टि होती है, तो हाई-रिस्क...

Bird Flu: झारखंड में बर्ड फ्लू (Bird Flu) को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे को देखते हुए सभी जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है। इस टीम को निर्देश दिया गया है कि यदि इंसानों में संक्रमण की पुष्टि होती है, तो हाई-रिस्क ग्रुप को दवाइयां और जरूरी इलाज मुहैया कराए।

संक्रमित लोगों को घर में ही किया जाएगा क्वारंटाइन

टीम को निर्देश दिया गया है कि 10 किमी के दायरे में विशेष निगरानी-प्रभावित क्षेत्र के आसपास 10 किमी तक पक्षियों और इंसानों की सतत निगरानी की जाएगी। संक्रमित मरीजों को अलग रखने के निर्देश- हाई-रिस्क मरीजों को 10 दिन के लिए अलग-थलग रखने और उनकी निगरानी करने को कहा गया है। इंसानों में एच5एन1 इन्फ्लूएंजा की पुष्टि के लिए क्लिनिकल सैंपल इन्फ्लूएंजा लैब भेजा जायेगा। रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग, को भेजे सैंपल की जांच और रिपोर्टिंग होगी। संपर्क वाले सभी मामलों को घर में ही क्वारंटाइन किया जायेगा। ग्रामीणों के क्वारंटीन पर मामलों के आधार पर दिशा-निर्देशों के आधार पर तय किया जायेगा। वहीं, एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) के प्रकोप के संदर्भ में इंसानी मामलों की सक्रिय निगरानी के लिए तैयारी के विशेष निर्देश दिये गये हैं। इस संदर्भ भारत सरकार के पशुपालन आयुक्त का पत्र एनएचएम को भेजा गया है जिसमें जरूरी एहतियात बरतने के साथ बिंदुओं पर दिशा निर्देश हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलों को पर्याप्त संख्या में एंटीवायरल दवाओं (ओस्लेटामिविर/टैमीफ्लू), पीपीइ, वीटीएम किट और मास्क (ट्रिपल लेयर इत्यादि) के साथ सभी उपायों के लिए तैयार रहने को कहा गया है। एवियन इन्फ्लूएंजा के किसी भी संदिग्ध मामले को संभालने के लिए डेडिकेटेड आइसोलेशन वार्ड और बेड के इंतजाम रखने को कहा गया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!