Jharkhand News: डायन बताकर किया दुर्व्यवहार, जान से मारने की भी धमकी; तंग आकर महिला ने 14 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Edited By Khushi, Updated: 11 Dec, 2025 01:04 PM

called a witch abused and threatened with death fed up the woman filed an fir

Jharkhand News: झारखंड के रांची में एक महिला ने 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, विधानसभा थाना क्षेत्र के कुटे गांव में रहने वाली महिला ने 14 लोगों पर डायन प्रथा के नाम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया...

Jharkhand News: झारखंड के रांची में एक महिला ने 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, विधानसभा थाना क्षेत्र के कुटे गांव में रहने वाली महिला ने 14 लोगों पर डायन प्रथा के नाम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

कलावती देवी नामक महिला का कहना है कि सावन महीने में उनके गोतिया पवन की रिंग रोड के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घटना के बाद गांव के कई लोगों ने उस पर आरोप लगाया कि वह डायन है और उसकी वजह से पवन की मौत हुई है। महिला ने आगे बताया कि कई आरोपी उन्हें जबरन इटकी थाना क्षेत्र के दरहा गांव स्थित एक भगत के पास ले गए, जहां रास्तेभर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसके बाद भी आरोपी लगातार उसके साथ प्रताड़ना करते रहे।

महिला का कहना है कि तब से लेकर अब तक आरोपी उसको लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं जिससे परेशान होकर वह पुलिस थाने पहुंची। महिला ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!