Edited By Harman, Updated: 07 Nov, 2024 10:37 AM
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध खनन मामले में झारखंड में छापेमारी के दौरान साहिबगंज के पूर्व जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार से 13 लाख रुपये से अधिक की नकदी और लगभग 52 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रांचीः केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध खनन मामले में झारखंड में छापेमारी के दौरान साहिबगंज के पूर्व जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार से 13 लाख रुपये से अधिक की नकदी और लगभग 52 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने अवैध खनन मामले में 20 स्थानों पर छापेमारी अभियान शुरू किया था, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व सहयोगी पंकज मिश्रा का नाम भी प्राथमिकी में दर्ज नामजद आरोपियों में शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई के गश्ती दलों ने छापेमारी अभियान के दौरान अब तक 75 लाख रुपये जब्त किए हैं, जिसमें कुमार के परिसरों से जब्त की गई राशि भी शामिल है। उन्होंने बताया कि नकदी और आभूषणों के अलावा सीबीआई ने कुमार के परिसरों से 11 लाख रुपये के निवेश, करोड़ों रुपये की सात संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज और लगभग 10 लाख रुपये की सावधि जमा रसीदें भी जब्त की हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नींबू पहाड़ इलाके में अवैध माइनिंग स्कैम मामले में तीन राज्यों में 16 जगहों पर छापेमारी की। सीबीआई ने झारखंड, बिहार और कोलकाता में रेड मारी है।