Edited By Harman, Updated: 20 Nov, 2024 02:08 PM
आज झारखण्ड में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे और अंतिम चरण में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच एक मतदाता के साथ अजीबो- गरीब वाक्या हो गया। दरअसल जामताड़ा के मतदान केंद्र संख्या 236 जिला नियंत्रण कक्ष में वोट डालने के लिए एक मतदाता अभय...
जामताड़ा: आज झारखण्ड में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे और अंतिम चरण में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच एक मतदाता के साथ अजीबो- गरीब वाक्या हो गया। दरअसल जामताड़ा के मतदान केंद्र संख्या 236 जिला नियंत्रण कक्ष में वोट डालने के लिए एक मतदाता अभय बरनवाल को वोटिंग करने से रोक दिया गया। वहीं कारण पूछे जाने पर बताया गया कि उनका मत वॉलेट पेपर के जरिए हो गया। वहीं अभय ने कहा कि जब मैंने वोट किया ही नहीं तो यह कैसे संभव हो सकता है।
अभय बरनवाल ने पत्रकारों को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैं एक आम नागरिक हूं। वॉलेट मतदान का जो प्रक्रिया है वह सरकारी कर्मचारियों के लिए है न कि आम लोगों के लिए। वहीं अभय ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जब मैंने वोट किया ही नहीं तो यह कैसे संभव हो सकता है। वहीं अभय ने कहा कि मुझे मतदान करना है और जिला प्रशासन इसे सुनिश्चित करें कि मैं किस तरह से मतदान करूं। वहीं इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और इसकी जांच की जा रही है। बता दें जामताड़ा से कांग्रेस के नेता इरफान अंसारी और बीजेपी की नेत्री सीता सोरेन आमने सामने हैं।