CM हेमंत ने रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का किया उद्घाटन, बोले- यह अस्पताल राज्य के लिए माइलस्टोन

Edited By Khushi, Updated: 13 May, 2023 11:59 AM

cm hemant inaugurated ranchi cancer hospital and research center

कल यानी शुक्रवार को शिलान्यास के साढ़े 4 साल बाद रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन हुआ। सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर कैंसर चिकित्सा में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल का शुभारंभ किया।

रांची: कल यानी शुक्रवार को शिलान्यास के साढ़े 4 साल बाद रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन हुआ। सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर कैंसर चिकित्सा में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल का शुभारंभ किया। मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, सीएम की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, सीएम के सचिव विनय चौबे समेत अन्य शामिल थे।

PunjabKesari

कार्यक्रम में टाटा ट्रस्ट और स्टेट आरोग्य सोसाइटी के बीच एमओयू हुआ। आयुष्मान भारत- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत झारखंड के कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज अब राजधानी रांची में ही हो सकेगा।

PunjabKesari

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि काफी वर्षों से राज्य के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई छोटी-बड़ी चीजें जुड़ती आई हैं, लेकिन कैंसर के इलाज से संबंधित सुविधा इस प्रदेश में न के बराबर था। सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार के गठन के बाद से ही हमने इस निमित्त लगातार प्रयास किया है कि कैंसर पीड़ितों को राज्य में ही बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिले।

PunjabKesari

आज झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज टाटा ट्रस्ट्स द्वारा स्थापित रांची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन हुआ है। रांची कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर देश में आदर्श कैंसर केयर संस्थान के रूप में पहचाना जाए, इसके लिए टाटा ट्रस्ट्स एवं राज्य सरकार आपसी समन्वय बनाकर इस संस्थान को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। रांची में कैंसर अस्पताल शुरू होने से अब झारखंड में कैंसर मरीजों तथा उनके परिवार के सदस्यों को काफी सुविधा होगी।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि बड़ी तादाद में कैंसर मरीज हमारे राज्य से बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्यों या अन्य शहरों में जाया करते थे। कई बार तो हमने भी अलग-अलग माध्यमों से कैंसर पीड़ित लोगों को बेहतर इलाज के लिए अन्य शहरों में भेजने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कैंसर अस्पताल कैसे बने, कैसे चले, अस्पताल में बेहतर सुविधा मुहैया कैसे कराया जा सके इस निमित्त कई बार विभागीय पदाधिकारियों के साथ मैं स्वयं चिंतन-मंथन करता था।

PunjabKesari

राज्य सरकार एवं टाटा ट्रस्ट्स के सामूहिक प्रयास से आज वह दिन आया जब एक भव्य कैंसर अस्पताल रांची में खड़ा है। आज यह अस्पताल राज्य की जनता को समर्पित किया जा रहा है। निश्चित रूप से रांची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र राज्य के लिए माइलस्टोन साबित होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!