"CM हेमंत ने 18 विधायकों को कराया निलंबित", भानु प्रताप ने कहा- आप अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए आपकी फ्लाइट...

Edited By Khushi, Updated: 01 Aug, 2024 03:39 PM

cm hemant suspended 18 mlas bhanu pratap said

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बीजेपी विधायकों को निलंबित किए जाने पर भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही भड़क गए हैं। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर जमकर खरी खोटी सुनाई।

रांची: विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बीजेपी विधायकों को निलंबित किए जाने पर भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही भड़क गए हैं। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर जमकर खरी खोटी सुनाई।

भानु प्रताप शाही ने लिखा कि "अध्यक्ष जी, हेमंत जी हम सब 18 विधायक को आपने निलंबित किया, क्या आपके निलंबन से अनुबंध कर्मियों की आवाज़, छात्रों की आवाज़, झारखंड की जनता की आवाज बंद हो जाएगी? नहीं कभी नहीं यह आवाज़ भाजपा की नहीं झारखंड के साढ़े तीन करोड़ जनता की है। आप अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए आपकी फ्लाइट क्रैश होने वाली है।"

दरअसल, झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के पांचवे दिन कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बीजेपी के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया। 2 अगस्त की दोपहर तक बीजेपी के विधायकों को निलंबित किया गया है। निलंबित होने के बाद सभी विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। निलंबित विधायकों में विरंची नारायण, अनंत ओझा, रणधीर सिंह, नारायण दास, केदार हाजरा, किशुन दास, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, अमित मंडल, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही, शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, नीरा यादव, अपर्णा सेनगुप्ता, राज सिन्हा, समरी लाल शामिल हैं।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!