बसंत सोरेन ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- मिनी सचिवालय के लिए जमीन चिन्हित कर जल्द रखी जाए आधारशिला

Edited By Khushi, Updated: 02 Jul, 2024 10:54 AM

complete public utility schemes including hospital in santal pargana

झारखंड के दुमका को मिनी सचिवालय की जल्द सौगात मिल सकती है। झारखंड के पथ निर्माण एवं जल संसाधन मंत्री बसंत सोरेन ने मिनी सचिवालय के निर्माण को लेकर भवन निर्माण विभाग को जल्द जमीन चिन्हित कर आधारशिला रखने का निर्देश दिया है।

दुमका: झारखंड के दुमका को मिनी सचिवालय की जल्द सौगात मिल सकती है। झारखंड के पथ निर्माण एवं जल संसाधन मंत्री बसंत सोरेन ने मिनी सचिवालय के निर्माण को लेकर भवन निर्माण विभाग को जल्द जमीन चिन्हित कर आधारशिला रखने का निर्देश दिया है। झारखंड के पथ निर्माण, जल संसाधन और भवन निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने संताल परगना प्रमंडल के विभिन्न जिलों में अस्पताल सहित जनोपयोगी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने पर जोर दिया है। सोरेन ने बीते सोमवार को समाहरणालय सभागार में भवन निर्माण विभाग के प्रमंडलीय समीक्षा बैठक में समीक्षा करते हुए संताल परगना के सभी जिलों के कार्यपालक अभियंता से जिलेवार क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी ली और जनोपयोगी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

बसंत सोरेन ने बैठक के दौरान देवघर जिले में निर्माणाधीन नए समाहरणालय भवन एवं जामताड़ा जिले के नए अनुमंडल कार्यालय निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इसी क्रम में संबंधित अधिकारी ने बताया कि देवघर समाहरणालय भवन का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस पर मंत्री ने सितंबर 2024 तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बताया गया कि जामताड़ा के अनुमंडल कार्यालय का निर्माण कार्य अभी 30 प्रतिशत ही हुआ है जिसपर मंत्री ने फरवरी 2025 तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मंत्री बसंत सोरेन ने संताल परगना प्रमंडल प्रक्षेत्र में भवन निर्माण विभाग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 में प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त दुमका जिले के 5, देवघर के 1, जामताड़ा के 1, पाकुड़ के 1, गोड्डा जिले की 5 योजनाओं की समीक्षा के क्रम में तय समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगामी 45 दिनों की कार्य योजना के तहत जिलों के विभिन्न भवनों में मरम्मती का कार्य किया जाना है जिसकी तैयारी से संबंधित कई आवश्यक निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया।

मंत्री ने झारखंड राज्य भवन निर्माण लिमिटेड के अंतर्गत स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की संथाल परगना प्रमंडल में संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के लिए 2 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 500 शैय्या वाले अस्पताल का निर्माण कार्य 85 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। मंत्री ने कहा, यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इसे प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि गोड्डा जिले के महागामा में 300 शैय्या वाले अस्पताल का निर्माण किया जाना है जिसकी सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जल्द निर्माण प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। वहीं, बैठक में महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन, सभी जिले के भवन, पथ एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!