Edited By Khushi, Updated: 22 Oct, 2025 02:18 PM

Bihar Assembly Election: झामुमो द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव न लड़ने पर आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद ने झामुमो को औकात बता दी है।
Bihar Assembly Election: झामुमो द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव न लड़ने पर आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद ने झामुमो को औकात बता दी है।
"झामुमो को राजद-कांग्रेस से नाता तोड़ लेना चाहिए"
प्रभाकर ने कहा कि तेजस्वी यादव ने झारखंड के मंत्री संजय यादव के पुत्र को बिहार में टिकट दे दिया, लेकिन झामुमो को एक भी सीट के लायक नहीं समझा। झामुमो में जरा भी स्वाभिमान है तो उसे अविलंब झारखंड विरोधी ताकतों राजद-कांग्रेस से नाता तोड़ लेना चाहिए। प्रभाकर ने कहा कि बिहार चुनाव के कूचे से बेआबरू होकर निकलने के बाद झामुमो में नैतिक साहस और दम है तो वह राजद-कांग्रेस के मंत्रियों को सरकार से निकाल बाहर करे, तभी झारखंड की जनता और स्व शिबू सोरेन की गरिमा की रक्षा हो पाएगी। प्रभाकर ने कहा कि लालू प्रसाद ने तो यहां तक बयान दे दिया था कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा। इसके बाद भी उनके एकमात्र विधायक को हेमंत सोरेन ने मंत्री बनाकर रखा था।
"तेजस्वी यादव ने झामुमो को जरा भी तवज्जो नहीं दी"
प्रभाकर ने कहा कि कई दिनों से झामुमो इस आस में था कि उसे भी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सीटों के बंटवारे में हिस्सा मिलेगा, लेकिन तेजस्वी यादव ने झामुमो को जरा भी तवज्जो नहीं दी। अब मंत्री सुदिव्य प्रसाद आरोप लगा रहे हैं कि राजद-कांग्रेस ने राजनीतिक धूर्तता की है। अगर झामुमो ऐसा मानता है तो वह राजद-कांग्रेस को सबक सिखाए, ना कि सिर्फ बयानबाजी कर जनता की आंख में धूल झोंके।