धधकते अंगारों पर नंगे पैर चल रहे भक्त, किन्नर भी कर रहे पूजा-अर्चना, जमशेदपुर में आस्था की ऐसी मिसाल जिसे देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Edited By Khushi, Updated: 09 Apr, 2025 02:40 PM

devotees walking barefoot on burning embers

Jamshedpur News: जमशेदपुर में आस्था और भक्ति का हठ देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर कैसे मुमकिन है धधकते अंगारों पर खाली पैर चलना। यह आस्था का संगम जमशेदपुर के नॉर्दन टाउन में दिखा। जहां धधकते अंगारों पर मां मंगला के...

Jamshedpur News: जमशेदपुर में आस्था और भक्ति का हठ देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर कैसे मुमकिन है धधकते अंगारों पर खाली पैर चलना। यह आस्था का संगम जमशेदपुर के नॉर्दन टाउन में दिखा। जहां धधकते अंगारों पर मां मंगला के भक्तों ने सर पर कलश लेकर मां की आराधना करते हुए आग पर चलकर अग्नि परीक्षा दी।

कोडा मार कर मां लोगों को आशीर्वाद देती है
आम भक्त के साथ किन्नर भी अग्नि परीक्षा देते नजर आए जिनका मानना है ये अग्नि परीक्षा हर किसी को देनी पड़ती है। मान्यता है कि मां मंगला के आशीर्वाद से धधकते हुए आग में भी चलने से पांव नहीं जलता और न ही शरीर को नुकसान होता है और यह मां का आशीर्वाद है। धधकते हुए आग को पार करते हुए भक्त मां मंगला के दरबार पहुंच कर पूजा -अर्चना करते है। इतना ही नहीं मां का आशीर्वाद कोड़ा से भी दिया गया है। कोडा मार कर मां लोगों को आशीर्वाद देती है। प्रत्येक वर्ष जमशेदपुर के नर्दन टाउन में मां मंगला की विशेष पूजा -अर्चना की जाती है।

मां मंगला की आराधना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है
मां की आराधना में सैकड़ों लोग लीन रहे। माथे पर कलश लेकर 8 किलोमीटर पैदल नंगे पांव मां के दरबार में पहुंचकर आग को पार करते हुए अग्नि परीक्षा देते हुए पूजा-अर्चना कर रहे हैं। कहा जाता है कि जो भक्त महिला हो या पुरुष मां मंगला की आराधना करते है उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। जो निशांतन है उन्हें संतान मिलती है। जिसकी शादी नहीं हुई उसकी शादी होती है। सुख- समृद्धि के साथ धन्य धन भरता है। इसी मान्यता के साथ आस्था का जन सैलाब यहां दिखाई पड़ता है। वहीं छोटे-छोटे बच्चे मां का आशीर्वाद पाने के लिए सड़क पर लेटकर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं। माथे पर कलश लिए मां के रूप में महिलाएं और पुरुष इन बच्चों को आशीर्वाद देकर लाघते हुए आगे बढ़ते चले गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!