Edited By Harman, Updated: 08 Apr, 2025 04:02 PM
झारखंड के कोडरमा में आज यानी मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। दरअसल यहां दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
Koderma Road Accident: झारखंड के कोडरमा में आज यानी मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। दरअसल यहां दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के तेतरोन पंचायत स्थित ग्राम पांडु की है। मृतक शख्स की पहचान 45 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र कुमार सिंह बाइक पर सवार होकर मरकच्चो से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसा देख लोगों की रूह कांप गई। वहीं इस हादसे में धर्मेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार वाले सदमे में है। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे हैं।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं इस भयावह हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।