रामगढ़ पुलिस महकमे में हड़कंप, DGP ने आधी रात SP को हटाया...थाना प्रभारी को किया सस्पेंड

Edited By Khushi, Updated: 22 Jul, 2024 04:02 PM

dgp removed sp at midnight suspended the station in charge

रामगढ़ पुलिस महकमे में उस वक्त हलचल मच गई जब डीजीपी ने आधी रात को जिले के एसपी डॉ विमल कुमार का अचानक तबादला कर दिया है जबकि वहीं रामगढ़ टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है।

रामगढ़: रामगढ़ पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीजीपी ने आधी रात को जिले के एसपी डॉ विमल कुमार का अचानक तबादला कर दिया है जबकि रामगढ़ टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि रामगढ़ टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। डीजीपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बीते रविवार को एक एएसआई (यातायात) की मौत हो गई। थाना प्रभारी अजय कुमार साहू पर आरोप है कि वह एएसआई पर किसी प्रकार दबाव लगातार बना रहे थे। साथ ही डीजीपी अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में उनसे अपना एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है। सवाल उठ रहा है कि आखिर वह कौन सी बात है, जिसे लेकर थाना प्रभारी उस एसआई राहुल कुमार सिंह पर दवाब बना रहे थे, जिनकी अस्वभाविक मौत हो गई जिसके लिए थाना प्रभारी को जिम्मेदार ठहराया गया।

PunjabKesari
 

दूसरी ओर रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार का तबादला कर दिया गया है। रामगढ़ एसपी को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने की बात कही गई है। देर रात अचानक हुए रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार के स्थानांतरण के कारण की जानकारी बाहर निकल कर नहीं आई। रामगढ़ एसपी रहे डॉक्टर विमल कुमार इससे पूर्व सरायकेला के एसपी थे। फिलहाल रामगढ़ में कोई एसपी नहीं है।

PunjabKesari

बता दें कि यातायात थाना रामगढ़ में पदस्थापित एएसआई राहुल कुमार सिंह का बीते रविवार की शाम आकस्मिक निधन हो गया था। वे रामगढ़-बरकाकाना मार्ग पर बंजारी मंदिर चेक पोस्ट पर तैनात थे। बताया गया कि शाम करीब 6.30 बजे उन्हें अचानक उल्टी हुई। इस दौरान वे वहीं पर जमीन पर गिर गए। उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!