Edited By Khushi, Updated: 07 Jan, 2025 03:49 PM
झारखंड के धनबाद में एक युवक ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में लाखों रुपए जीते। दरअसल, धनबाद के कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने 12 सवालों के सही जवाब दिये जिससे वह 12.5 लाख रुपये जीते चुके हैं।
धनबाद: झारखंड के धनबाद में एक युवक ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में बीते सोमवार को लाखों रुपए जीते। दरअसल, धनबाद के कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने 12 सवालों के सही जवाब दिए जिससे वह 12.5 लाख रुपये जीते गए।
13वें सवाल का सही उत्तर नहीं आने पर कौशलेंद्र प्रताप ने खेल को क्वीट कर दिया। 13वें सवाल था कि एक जनवरी 1877 को स्थापित जमशेदजी के किस कपड़ा मिल का नाम ब्रिटिश सम्राट से जुड़ी एक घटना के सम्मान में रखा गया था। सही जवाब ऑप्शन बी इंप्रेस मिल था, जिसे नागपुर में बनाया गया था। कौशलेंद्र ने बताया कि वह कोयला ढुलाई का काम करते हैं। इसी से उनकी रोजी-रोटी चलती है। उनका सपना था कि वह आईएएस बने। मगर पैसे की कमी के चलते पढ़ाई नहीं कर सके। कौशलेंद्र ने बताया कि मेरे साथ पहली बार बहुत कुछ हुआ। मुंबई आने के लिए मैं पहली बार प्लेन में चढ़ा। बड़े होटल में रुका, जहां मखमली बेड थी। समय पर तीनों वक्त खाना मिला। काम का कोई टेंशन नहीं था।
कौशलेंद्र ने कहा कि मैंने अगर थोड़ी भी पढ़ाई की होती तो यहां तक आने में 24 साल नहीं लगते। उन्होंने जीती हुई राशि को लेकर कहा कि वह यह रकम अपने 3 साल के बेटे दक्ष और 3 माह की बेटी दीक्षा की पढ़ाई और परिवार पर इस्तेमाल करेंगे। वहीं, कौशलेंद्र फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेल कर हॉट सीट पर पहुंचे। उन्होंने 10 हजार रुपये से खेलना शुरू किया था।