धनबाद की बेटी अनंदिता का अंडर 19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयन, CM हेमंत व बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई

Edited By Harman, Updated: 26 Dec, 2024 01:31 PM

dhanbad s daughter anandita selected in indian team for under 19 world cup

झारखंड के धनबाद जिले की अनंदिता किशोर आईसीसी अंडर 19 टी-20 महिला विश्व कप 2025 में अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगी। यह टूर्नामेंट 18 जनवरी 2025 से दो फरवरी 2025 तक मलेशिया में खेला जायेगा। अनंदिता किशोर झारखंड की पहली इंटरनेशनल क्रिकेटर इसमें हिस्सा...

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले की अनंदिता किशोर आईसीसी अंडर 19 टी-20 महिला विश्व कप 2025 में अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगी। यह टूर्नामेंट 18 जनवरी 2025 से दो फरवरी 2025 तक मलेशिया में खेला जायेगा। अनंदिता किशोर झारखंड की पहली इंटरनेशनल क्रिकेटर इसमें हिस्सा लेंगी। 

धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीते बुधवार क्रिसमस पर्व पर धनबाद की पहली अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर अनंदिता को सम्मानित किया। डीसीए के प्रेसीडेंस ने अनंदिता के चयन पर खुशी व्यक्त की है। वहीं अनंदिता की इस उपलब्धि पर सीएम सोरेन ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर बधाई देते हुए लिखा, "मलेशिया में होने वाले अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए झारखण्ड से प्रतिभावान बेटी अनंदिता किशोर को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। अनंदिता समेत टीम इंडिया के सभी सदस्यों को भी मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।"

बाबूलाल मरांडी ने भी अनंदिता की इस कामयाबी पर सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर बधाई देते हुए लिखा, "धनबाद की बेटी अनंदिता किशोर को मलेशिया में होने वाले अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप शानदार प्रदर्शन कर अपने झारखंड राज्य और देश का नाम रोशन करेंगी।"

बता दें कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत अपने पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!