Dhanteras 2025: भले ही महंगाई आसमान छू रही हो, लेकिन झारखंड के व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद

Edited By Khushi, Updated: 18 Oct, 2025 06:52 PM

dhanteras 2025 even as inflation soars jharkhand traders expect good sales

रांची: झारखंड के व्यापारियों ने कहा कि शनिवार को धनतेरस के अवसर पर राज्यभर के बाजारों में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में हालिया कटौती के बीच अच्छी बिक्री होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों के विक्रेता...

रांची: झारखंड के व्यापारियों ने कहा कि शनिवार को धनतेरस के अवसर पर राज्यभर के बाजारों में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में हालिया कटौती के बीच अच्छी बिक्री होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों के विक्रेता त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ताओं के सकारात्मक रुख को लेकर बड़ी उम्मीद पाले हुए हैं जबकि आसमान छूती सोने की कीमतों के कारण जौहरी बिक्री को लेकर संशय में हैं। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा, ‘‘इस साल धनतेरस पर बाजार को जीएसटी में हालिया कटौती के कारण मजबूती मिली है खासकर ऑटोमोबाइल और घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में। कुल मिलाकर, हम कह सकते हैं कि बाजारों में एक सकारात्मक माहौल बना हुआ है।''

"दोपहिया वाहनों की मांग में आया भारी उछाल"
मल्होत्रा ने कहा कि धनतेरस और दिवाली त्योहारों के आगमन के साथ लोग खरीदारी करने के मूड में दिख रहे हैं जबकि दुर्गा पूजा के दौरान लगातार बारिश के कारण बिक्री प्रभावित हुई थी। मल्होत्रा ने कहा कि धनतेरस पर बड़ी संख्या में उपभोक्ता बाजारों का रुख कर रहे हैं, जिससे छोटे व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने व्यापारी वर्ग से आग्रह किया कि वे जीएसटी दर कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रस्ताव पेश करें। केंद्र और राज्यों को मिलाकर बनी जीएसटी परिषद ने 22 सितंबर से लगभग 375 वस्तुओं और सेवाओं पर कर दरें घटा दी थीं। परिषद ने सरलीकरण के तहत जीएसटी को चार स्लैब से घटाकर पांच और 18 प्रतिशत की दो-दर वाली संरचना को भी मंजूरी दी है। ऑटोमोबाइल विक्रेताओं के अनुसार केवल रांची में लगभग पांच हजार दोपहिया और दो हजार चार पहिया वाहनों की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है। एक व्यापारी ने कहा, "एसयूवी की मांग बहुत अधिक है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों खासतौर पर दोपहिया वाहनों की मांग में भारी उछाल आया है।''

"देशव्यापी अभियान के बीच स्वदेशी वस्तुओं की मांग काफी बढ़ी है"
मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि पिछले धनतेरस की तुलना में कुल बिक्री 15-20 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।'' बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टेलीविजन, मोबाइल फोन और ध्वनि प्रणालियों की मांग में तेजी के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं के बाजार में ग्राहकों की भारी उपस्थिति की उम्मीद है। रांची में इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता रवि झा ने कहा, ‘‘रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और इंडक्शन कुकटॉप के लिए भी बुकिंग अधिक है।'' हर साल की तरह त्योहारी मौसम में बर्तन बाजार में भी तेजी रहने की उम्मीद है। एक बर्तन विक्रेता राजीव बंसल ने कहा, ‘‘रांची के प्रमुख बर्तन बाजारों में शुक्रवार शाम से ही ग्राहकों की आवाजाही दिख रही है। स्वास्थ्य के प्रति लोगों की अधिक जागरूकता के कारण तांबे के जग और कांच के बर्तनों की मांग है।'' रांची के एक आभूषण विक्रेता ने बताया कि प्रति 10 ग्राम सोने का दाम पहले ही 1.30 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है और सोने की कीमतों में इस भारी उछाल के बीच बड़े-बड़े शोरूम (प्रदर्शनी कक्ष) और दुकानों में अनिश्चितता का माहौल है। मल्होत्रा ने कहा कि देशव्यापी अभियान के बीच स्वदेशी वस्तुओं की मांग काफी बढ़ी है।

बता दें कि धनतेरस वह त्योहार है जो दिवाली समारोहों की शुरुआत का प्रतीक है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनतेरस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘धनतेरस का यह पावन त्योहार हमारे जीवन में अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और एक उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। इस पवित्र अवसर पर हर घर खुशियों, बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि के प्रकाश से भर जाए। मैं कामना करता हूं कि आप सभी फले-फूलें और समृद्ध बनें।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!