आयुष्मान भारत योजना से छोटे अस्पतालों को बाहर करना झारखंड सरकार की साजिश-अजय साह

Edited By Harman, Updated: 21 Feb, 2025 10:43 AM

excluding small hospitals from ayushman bharat scheme is a conspiracy ajay sah

झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है। अजय साह ने गुरूवार को यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि जिस आयुष्मान भारत योजना का लाभ पूरे देश में जरूरतमंदों को मिल रहा...

Ayushman Bharat Scheme: झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है। अजय साह ने गुरूवार को यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि जिस आयुष्मान भारत योजना का लाभ पूरे देश में जरूरतमंदों को मिल रहा है, उसी योजना को झारखंड सरकार बंद करने की तैयारी कर रही है। 

साह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी उस आदेश का उल्लेख किया, जिसमें आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने के नए नियमों का प्रावधान किया गया है। इस आदेश के अनुसार, अब केवल उन्हीं अस्पतालों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा जो शहरी क्षेत्रों में कम से कम 50 बिस्तरों और ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 30 बिस्तरों की सुविधा रखते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि इस आदेश के लागू होने के बाद पूरे झारखंड में मुश्किल से 15 अस्पताल ही ऐसे रह जाएंगे, जो इस योजना का लाभ प्रदान कर पाएंगे।

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार पूरी तरह वित्तीय कुप्रबंधन'' में फंस चुकी है, जिसके चलते विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में कटौती की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग ने जानबूझकर ऐसे नियम बनाए हैं, जिनसे राज्य के अधिकांश अस्पताल इस योजना से बाहर हो जाएं, जिससे सरकार को योजना के फंड में कटौती करने का अवसर मिल जाए। उन्होंने झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने छोटे अस्पतालों में कथित भ्रष्टाचार रोकने के लिए उन्हें योजना से बाहर करने की बात कही थी। 

भाजपा प्रवक्ता ने मांग की कि सरकार उन अस्पतालों के नाम और उन पर की गई कारर्वाई की जानकारी सार्वजनिक करे। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं यह निर्णय बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तो नहीं लिया गया है। भाजपा प्रवक्ता श्री साह ने इस फैसले को जनविरोधी बताते हुए कहा कि यह झारखंड के लाखों जरूरतमंद मरीजों के हितों के खिलाफ है और सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। प्रेस वार्ता में मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक की मौजूदगी रही। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!