गोड्डा में ECL राजमहल परियोजना फायरिंग-आगजनी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Edited By Khushi, Updated: 31 Dec, 2025 02:39 PM

firing and arson at the ecl rajmahal project in godda revealed two accused arre

Godda News: झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल की राजमहल परियोजना में हुई फायरिंग और आगजनी की सनसनीखेज घटना का गोड्डा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।

Godda News: झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल की राजमहल परियोजना में हुई फायरिंग और आगजनी की सनसनीखेज घटना का गोड्डा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।

पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते दिन लालघुटवा डंप साइट पर दो अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए महगामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. आरिफ (20 वर्ष), निवासी ललमटिया तथा मो. इम्तियाज अंसारी (33 वर्ष), निवासी बड़ा भोड़ाय, थाना ललमटिया के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, दो खोखा, दो मोबाइल फोन और बिना रजिस्ट्रेशन की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद हथियार और अन्य सामान को जब्त कर आगे की कानूनी कारर्वाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईटी टीम अन्य संभावित आरोपियों, घटना के पीछे की साजिश और आपराधिक नेटवकर् के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का पूर्ण खुलासा किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!