Edited By Khushi, Updated: 31 Jul, 2025 05:20 PM

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोडरमा-कोवाड़ रेल खंड के कोवाड़-सलैया रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 9/10 और ब्रिज संख्या 207 के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोडरमा-कोवाड़ रेल खंड के कोवाड़-सलैया रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 9/10 और ब्रिज संख्या 207 के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
मालगाड़ी के बेपटरी होने कि सूचना मिलते ही कोडरमा से रेल कर्मियों को बुलाया गया जहां रेलखंड पर ट्रैफिक समान्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रेलखंड पर गाड़ी काफ़ी देर से खड़ी थी और मालगाड़ी का इंजिन उसे खींच नहीं पा रहा था, लिहाजा, उसे ट्रेक से हटाने के लिए दूसरे इंजन को बुलाया गया, लेकिन दूसरा इंजन मालगाड़ी के लिए मुसीबत बना, काफी तेजगति से आने के कारण इंजन ने ट्रेक पर खड़ी मालगाड़ी को टककर मार दी जिससे मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे।
गनीमत है कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि इस रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बाधित है और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने जल्द से जल्द रूट बहाल करने का भरोसा दिलाया है।