Holi Special Trains 2025: होली पर घर जाने का हो गया इंतजाम! रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की बनाई योजना, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Edited By Khushi, Updated: 06 Mar, 2025 03:02 PM

holi special trains 2025 arrangements have been made to go

Holi Special Trains 2025: होली (Holi) का त्यौहार नजदीक है। अपने शहर से दूर काम करने वाले लोग होली के त्यौहार पर अपने घर लौटते है ताकि परिवार के साथ त्यौहार मनाया जाए। इस दौरान ट्रेनों में भी काफी भीड़ होती है। इसके मद्देनजर रेलवे ने विभिन्न दिशाओं...

Holi Special Trains 2025: होली (Holi) का त्यौहार नजदीक है। अपने शहर से दूर काम करने वाले लोग होली के त्यौहार पर अपने घर लौटते है ताकि परिवार के साथ त्यौहार मनाया जाए। इस दौरान ट्रेनों में भी काफी भीड़ होती है। इसके मद्देनजर रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में 3 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

होली (Holi) के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे झारखंड के लोगों को भीड़ से राहत मिलेगी। झारखंड के अलावा बिहार और बंगाल के लोगों को भी भीड़ से राहत मिलने वाली है। ये 3 ट्रेनें हावड़ा आनंद विहार (टी) और संतरागाछी और दरभंगा जंक्शन के बीच चलायी जाएंगी। रेलवे की ओर से बताया गया है कि 03009 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 06, 16, 20 और 24 मार्च को 17:40 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी और 03010 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 08, 18, 22 और 26 मार्च को 00:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 07, 11, 15, 19 और 23 मार्च को 17:40 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 03012 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 09, 13, 17, 21 और 25 मार्च को 00:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

वहीं, 02827 संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को संतरागाछी से 07:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 19:05 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 02828 दरभंगा-संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को दरभंगा से 20:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन (गुरुवार) को संतरागाछी 09:00 बजे पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!