Edited By Khushi, Updated: 31 Oct, 2025 11:51 AM

Palamu News: झारखंड के पलामू से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक नवजात बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Palamu News: झारखंड के पलामू से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक नवजात बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया
मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र के टेढ़वा पूल श्मशान के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां एक नवजात बच्चे का कटा हुआ सिर मिला है। सिर्फ नवजात बच्चे का कटा हुआ सिर ही मिला। आसपास नवजात बच्चे का धड़ ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन धड़ नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया बरामद सिर तीन से चार दिन के नवजात का प्रतीत होता है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया है। पुलिस श्मशान घाट, झाड़ियों तथा नदी किनारों की तलाशी कर रही है।
धड़ बरामद होने के बाद होगा शव का पोस्टमार्टम
इतना ही नहीं पुलिस पूरे इलाके के अस्पताल का डाटा खंगाल रही है कि पिछले तीन से चार दिनों में कितने बच्चों का जन्म हुआ है और वह फिलहाल कहां हैं। सिर को कब्जे में रख लिया गया है, धड़ बरामद होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।