Jharkhand News: झारखंड के लोगों को अब बाहर जाकर नहीं कराना पड़ेगा इलाज, हेमंत सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत

Edited By Khushi, Updated: 17 Dec, 2025 11:50 AM

the people of jharkhand will no longer have to travel abroad for treatment with

Ranchi News: झारखंड के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल, राज्य के लोगों को गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए अब राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि राज्य में ही 21 गंभीर बीमारियों का इलाज हो जाएगा।

Ranchi News: झारखंड के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल, राज्य के लोगों को गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए अब राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि राज्य में ही 21 गंभीर बीमारियों का इलाज हो जाएगा।

"21 गंभीर बीमारियों का उपचार राज्य में ही होगा"
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में राज्य के चार प्रमुख सरकारी अस्पतालों- रिम्स, शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज एंड हॉस्पिटल धनबाद, सदर अस्पताल रांची और एमजीएम कॉलेज जमशेदपुर- में यह चिकित्सा व्यवस्था सुलभ कराने पर निर्णय लिया गया। अपर मुख्य सचिव सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी 21 गंभीर बीमारियों का उपचार राज्य में ही हो, इसके लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के इन चार सरकारी अस्पतालों के साथ ही राज्य के चार बड़े निजी अस्पतालों में भी गंभीर बीमारियों का उपचार हो सकेगा। इन बीमारियों के इलाज के लिए आगे आने वाले अस्पतालों को सारी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए पैकेज का निर्धारण किया जा चुका है।

लोगों को इलाज के लिए राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा
सिंह ने बताया कि इन सभी गंभीर बीमारियों का उपचार मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत ही हो सकेगा। इस योजना के तहत रोगों के उपचार के लिए निश्चित पैकेज का निर्धारण किया जा रहा है ताकि लोगों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने इसके साथ ही सिकल सेल एनीमिया के ट्रीटमेंट के लिए सदर अस्पताल रांची में व्यापक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल का सीएमसी वेल्लोर से एमओयू होगा ताकि बोन मैरो ट्रांसप्लांट रांची में ही हो सके। यह राज्य सरकार के गंभीर बीमारी उपचार योजना के रोगियों के लिए एक बड़ी खबर है, क्योंकि अब उन्हें इलाज के लिए राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!