Edited By Harman, Updated: 31 Mar, 2025 01:21 PM

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में आज यानी सोमवार सुबह एक शख्स ने अपनी पत्नी और मासूम बच्चे की हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरा इलाका दहल गया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Saraikela Crime News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में आज यानी सोमवार सुबह एक शख्स ने अपनी पत्नी और मासूम बच्चे की हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरा इलाका दहल गया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पत्नी और मासूम बेटे की तेज धारदार हथियार से हमला कर की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कपाली ओपी स्थित तमोलिया की है। आरोपी पति की पहचान सुकराम मुंडा के रूप में हुई है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय पत्नी पार्वती मुंडा और 5 वर्षीय पुत्र गणेश मुंडा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पति- पत्नी दोनों की ही शराब की लत थी। जिसस कारण दोनों में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। वहीं आज यानी सोमवार सुबह भी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद सुकराम मुंडा ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे पर तेज धारदार हथियार से हमला किया और दोनों की हत्या कर दी। जिससे मौके पर ही दोनों की जान चली गई।
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने महिला और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।