Edited By Diksha kanojia, Updated: 23 Aug, 2022 04:00 PM

पुलिस ने बताया कि घटना दुमका नगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत जेरुवाडीह मोहल्ले की है। आरोपी पेशे से टाइल्स कारीगर है और वह पड़ोस में रहने वाले कारोबारी संजीव सिंह की 19 वर्षीया बेटी अंकिता से एकतरफा प्रेम करता था। लेकिन अंकिता द्वारा प्रणय निवेदन ठुकराए...
दुमकाः झारखंड के दुमका में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर 12वीं की एक छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना में झुलसी युवती की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना दुमका नगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत जेरुवाडीह मोहल्ले की है। आरोपी पेशे से टाइल्स कारीगर है और वह पड़ोस में रहने वाले कारोबारी संजीव सिंह की 19 वर्षीया बेटी अंकिता से एकतरफा प्रेम करता था। लेकिन अंकिता द्वारा प्रणय निवेदन ठुकराए जाने से नाराज आरोपी ने उस पर सोते समय मंगलवार सुबह खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
नगर थाना प्रभारी नितीश कुमार ने बताया कि अंकिता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार आग में पीड़िता 90 प्रतिशत तक झुलस गई है। कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रदीप सिंह ने घटना के संबंध में पीड़िता का बयान दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर क्षेत्र में भारी तनाव के मद्देनजर सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है।