Edited By Khushi, Updated: 13 Dec, 2025 06:42 PM

Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की जान चली गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की जान चली गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई
हादसा जिले के रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) पर कराईकेला पानी टंकी और पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हाट बाजार से लौट रही बाइक की स्कॉर्पियो से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और स्कॉर्पियो दोनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बाइक पर 3 युवक सवार थे। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।