आम के पेड़ पर चढ़ने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया मासूम, पेड़ पर ही हो गई मौत

Edited By Khushi, Updated: 07 Apr, 2023 03:21 PM

innocent came in the grip of high voltage wire while

झारखंड के बोकारो जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े मासूम बच्चे की मौत हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हो गई है।

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े मासूम बच्चे की मौत हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ेंजेएमएम कार्यालय में रखा गया जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर, पैतृक गांव में आज होगा अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें
 झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर CM नीतीश ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

ममाला जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल सुंडी टोले का है। यहां 13 वर्षीय सुमित कुमार पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़ा। इस दौरान वह 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे आम के पेड़ पर ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोमिया-ललपनिया सड़क जाम कर दिया। हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटा दिया। वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से बच्चे की जान गई है।

ये भी पढ़ेंTriple Murder: रांची में महिला और उसके 2 बच्चों के मिले जले हुए शव, आरोपी पति गिरफ्तार
ये भी पढ़ें
कोर्ट ने झारखंड सरकार को दिया आदेश, कहा- तेजाब हमले की शिकार नाबालिग का इलाज करे वहन

मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये देने का दिया गया आश्वसन

गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार के समक्ष वार्ता की गई। मृतक के आश्रित को विभाग की ओर से मिलने वाली 4 लाख रुपये और एक आश्रित को संवेदक के अधीन नियोजन पर रखने पर सहमति बनी। तत्काल दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये मृतक के परिजन को दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!