झारखंड में Pre-Monsoon की बारिश से मिली राहत, अगले 5 दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश का Yellow Alert

Edited By Harman, Updated: 26 May, 2025 09:48 AM

jharkhand weather today

झारखंड में मौसम विभाग ने बारिश व तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार राज्य के अलग- अलग इलाकों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 31 मई तक का राज्य में मौसम...

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में मौसम विभाग ने बारिश व तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार राज्य के अलग- अलग इलाकों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 31 मई तक का राज्य में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना जताई गई है। लोगों को घर में रहने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

झारखंड में प्री-मानसून बारिश से मौसम हुआ सुहावना

वहीं रविवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। इससे मौसम सुहावना रहा।

पाकुड़ में सबसे अधिक बारिश

इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची में 11 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, जबकि राज्य में सबसे अधिक बारिश पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में 64.4 मिमी दर्ज की गई। रविवार को रांची में अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री, जमशेदपुर में 34.0, डालटेनगंज में 35.2, बोकारो में 34.5 और चाईबासा में 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!