झारखंड सरकार ने विमान ईंधन पर वैट 4 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया, CM हेमंत के मंत्रिमंडल की बैठक लिया गया फैसला

Edited By Khushi, Updated: 09 Apr, 2025 11:08 AM

jharkhand government increased vat on aviation fuel from

रांची: झारखंड सरकार ने बीते मंगलवार को विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) पर वैट को 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला किया। इसके अलावा खनन और औद्योगिक गतिविधियों के लिए हाई-स्पीड डीजल की थोक खरीद पर (मूल्य वर्धित कर) (वैट) को 22 प्रतिशत से घटाकर...

रांची: झारखंड सरकार ने बीते मंगलवार को विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) पर वैट को 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला किया। इसके अलावा खनन और औद्योगिक गतिविधियों के लिए हाई-स्पीड डीजल की थोक खरीद पर (मूल्य वर्धित कर) (वैट) को 22 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत या 12.5 रुपये प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) करने का फैसला किया गया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने एटीएफ के लिए वैट दर में संशोधन कर इसे चार प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी है।'' झारखंड में निवेशकों को आकर्षित करने और औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री सोरेन के नेतृत्व में गठित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही स्पेन और स्वीडन का दौरा करेगा। दादेल ने बताया कि मंत्रिमंडल ने यात्रा से जुड़े खर्चों को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल द्वारा कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें ‘झारखंड ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना' को मंजूरी देना भी शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि हर साल 17,380 छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम का हिस्सा होंगे और प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक छात्र को 10,000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा। दादेल ने कहा, ‘‘इंटर्नशिप कार्यक्रम मुख्य रूप से गर्मी की छुट्टियों के दौरान आयोजित किया जाएगा। एक पंचायत में चार प्रशिक्षुओं को भेजा जाएगा। वे जमीनी स्तर की पारंपरिक, समकालीन और आधुनिक तौर-तरीकों, प्रौद्योगिकी और अन्य चीजों को सीखेंगे। वे इंटर्नशिप के दौरान समाज के समस्या क्षेत्रों और जरूरतों की पहचान भी करेंगे।'' मंत्रिमंडल ने माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए 1,373 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

173/4

20.0

Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals are 173 for 4

RR 8.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!