Edited By Harman, Updated: 13 Nov, 2024 12:09 PM
झारखंड की जुगसलाई (एससी) विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान आजसू-झामुमो आपस में भिड़ गए। वहीं, जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में वोटर पर्ची नहीं मिलने से मतदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जमशेदपुर: झारखंड की जुगसलाई (एससी) विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान आजसू-झामुमो कार्यकर्त्ता आपस में एक दूसरे के साथ भिड़ गए। वहीं, जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में वोटर पर्ची नहीं मिलने से मतदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
JMM कार्यकर्त्ताओं का पोलिंग बूथ पर बार-बार जाने की बात को लेकर हुआ हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार बर्मामाइंस स्थित मतदान केंद्र केरला पब्लिक स्कूल में आजसू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्त्ता एक-दूसरे से भिड़ गए। आजसू के जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे का आरोप है कि झामुमो कार्यकर्त्ता पोलिंग बूथ पर बार-बार जा रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता बादल ने कहा कि कार्यकर्त्ताओं को नाश्ता-पानी देने गए थे। मामले की जानकारी मिलने पर बर्मामाइंस के थानेदार पहुंचे और दोनों पार्टी के नेताओं से बातचीत कर मामले को शांत कराया।
मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटर परेशान
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में मतदाता पर्ची नहीं मिलने से मतदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मतदाताओं का कहना है कि बीएलओ की ओर से वोट देने के लिए इस बार मतदाता सूची का वितरण घर-घर नहीं किया गया। बता दें कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सेंट जॉन स्कूल, जगतबंधु सेवा सदन पुस्तकालय और राम जानकी कन्या मध्य विद्यालय मतदान केंद्र में वोट देने से ज्यादा नाम खोजने वालों की भीड़ लगी है.