Edited By Harman, Updated: 12 Nov, 2024 09:12 AM
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राज्य में इस महीने 5 दिन शराब की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। इन पांच दिनों में शराब की दुकानें और संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रांची: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राज्य में इस महीने 5 दिन शराब की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। इन पांच दिनों में शराब की दुकानें और संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। रेस्टोरेंटों, क्लब, सी.एस.डी. कंटीन, दुकानों या सार्वजनिक स्थानों पर न तो शराब बेची जाएगी और न ही स्टॉक जमा किया जाएगा। आदेशों की उल्लंघना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रांची जिला प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए बताया गया कि 11 नवंबर की शाम 5 बजे से 13 नवंबर की शाम 5 बजे तक पहले चरण के मतदान के मद्देनजर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं,18 नवंबर की शाम 5 बजे से 20 नवंबर की शाम 5 बजे तक दूसरे चरण के मतदान के दौरान शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा मतगणना के दिन भी 23 नवंबर को राज्य के सभी शराब की दुकान बंद रहेंगी।
बता दें कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होने वाले है। पहले चरण के लिए मतदान 13 नवम्बर को और दूसरे चरण के लिए 20 नवम्बर को मतदान होंगे। नतीजे 23 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।