चुनाव के बीच चर्चा में बना लोको पायलट की शादी का कार्ड, मतदाताओं को वोट डालने का दे रहा संदेश

Edited By Khushi, Updated: 19 Nov, 2024 03:07 PM

loco pilot s wedding card in discussion amid elections

झारखंड के गोड्डा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां होने वाला दूल्हा लोगों को अपनी शादी का कार्ड बांट रहा है और जनता को वोट के लिए जागरूक कर रहा है।

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां होने वाला दूल्हा लोगों को अपनी शादी का कार्ड बांट रहा है और जनता को वोट के लिए जागरूक कर रहा है।

बता दें कि दूल्हा पेशे से रेलवे का लोको पायलट है। 29 नवंबर को लोको पायलट की शादी होनी है, लेकिन वह पहले ही कार्ड बांट रहा है ताकि कल यानी बुधवार को होने वाले चुनाव के लिए लोग जागरूक हो सकें। लोको पायलट की शादी के कार्ड में लिखवाया गया, “शादी में शामिल होने से पहले लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाएं, 20 नवंबर को पहले मतदान करें, फिर जलपान करें। वोट करेगा गोड्डा”। होने वाले दूल्हे ने कहा कि मतदान एक महापर्व है और इससे जन कल्याणकारी सरकार का निर्माण होगा।

बताया जा रहा है कि दूल्हा के बड़े भाई एक राजनितिक दल विशेष से ताल्लुकात रखते हैं। मामले में कांग्रेस नेता अभिनव कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्ड के माध्यम से एक संदेश देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया है कि अब तक 3 हजार कार्ड वितरण किया गए हैं और यह मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने का एक छोटा सा प्रयास है। वहीं, शादी के कार्ड के जरिए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का ये अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। लोग सराहना करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि कल यानी बुधवार को राज्य की 38 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर है। मतदाता अपने- अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिह्नित शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। दूसरे चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, हफीजुल हसन, बेबी देवी समेत गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन, विरंची नारायण, सुदेश कुमार महतो, अनंत कुमार ओझा, प्रदीप यादव, विनोद सिंह, अनंत कुमार ओझा, प्रो स्टीफन मरांडी, बसंत सोरेन, बादल, रणधीर कुमार सिंह, सुनीता चौधरी, मथुरा प्रसाद महतो, नारायण दास, अमित कुमार मंडल, सुदिव्य कुमार सोनू, केदार हाजरा, लंबोदर महतो, कुमार जयमंगल, अपर्ना सेन गुप्ता, पूर्णिमा नीरज सिंह, राज सिन्हा, राजेश कच्छप। इनके अलावा 2019 में जीत कर आने के बाद इस्तीफा या विधायकी गंवाने वाले लोबिन हेंब्रोम, जयप्रकाश भाई पटेल, सीता सोरेन, ममता देवी आदि मैदान में हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!