IIT धनबाद में नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम संपन्न, डॉ. पंकज के.पी. श्रेयस्कर रहे मुख्य अतिथि

Edited By Khushi, Updated: 21 Dec, 2024 10:53 AM

nurturing future leadership program concluded at iit dhanbad

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (एमएमटीटीपी) के तहत आयोजित प्रमुख पहल, नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम, बीते शुक्रवार को आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के एमएमटीटी केंद्र में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

धनबाद: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (एमएमटीटीपी) के तहत आयोजित प्रमुख पहल, नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम, बीते शुक्रवार को आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के एमएमटीटी केंद्र में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान देशभर के विभिन्न संस्थानों जैसे बीएचयू वाराणसी, ईएफएल हैदराबाद, केंद्रीय कश्मीर विश्वविद्यालय, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी, आईआईटी जोधपुर, काजी नजरूल विश्वविद्यालय, सिद्धो-कान्हो-बिरसा विश्वविद्यालय और गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय अहमदाबाद के प्रतिभागियों में नेतृत्व कौशल का विकास किया गया। यह परिवर्तनकारी पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के महत्वपूर्ण पहलुओं पर केंद्रित थी, जिसमें नेतृत्व विकास और हाइहर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के फैकल्टी की रचनात्मक क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

शिक्षा मंत्रालय का मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत समर्थन इस दृष्टि को साकार करने में सहायक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पंकज के.पी. श्रेयस्कर ने अकादमिक क्षेत्र में नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया, प्रतिभागियों को बदलाव के वाहक बनने के लिए प्रेरित किया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!