Edited By Harman, Updated: 20 Nov, 2024 03:38 PM
झारखंड में विधानसभा के दूसरे और आखिरी चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं राज्य में पहली बार जामताड़ा विधानसभा सीट अंतर्गत मिहिजाम में स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के 57 कुष्ठ पीड़ित नागरिकों ने मतदान में हिस्सा लिया। इनके लिए एक अलग बूथ की व्यवस्था की गई...
जामताड़ा: झारखंड में विधानसभा के दूसरे और आखिरी चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं राज्य में पहली बार जामताड़ा विधानसभा सीट अंतर्गत मिहिजाम में स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के 57 कुष्ठ पीड़ित नागरिकों ने मतदान में हिस्सा लिया। इनके लिए एक अलग बूथ की व्यवस्था की गई है, जहां शत-प्रतिशत मतदाताओं ने दोपहर 12 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, स्नेहपुर सामुदायिक भवन का मतदान केंद्र 362 “क” कुष्ठ रोगियों के लिए बनाया गया है। इस मतदान केंद्र की मतदाता सूची में कुल 57 वोटर पंजीकृत हैं और सभी ने उत्साह के साथ मताधिकार का इस्तेमाल किया। बता दें कि 3 बजे तक कुल 61.47 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
गौरतलब है कि इस चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर कुल मिलाकर 14 हजार 219 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। अन्य सीटों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे है।