25 लाख रुपए का इनामी PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप गिरफ्तार, 15 साल से थी तलाश

Edited By Khushi, Updated: 21 May, 2023 04:45 PM

plfi supremo dinesh gope arrested with rs 25 lakh reward

देश का कुख्यात नक्सली लीडर और पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का हेड दिनेश गोप अब सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में है।

Ranchi: देश का कुख्यात नक्सली लीडर और पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का हेड दिनेश गोप अब सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में है। बताया जा रहा है कि झारखंड में 25 लाख रुपए का इनामी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- पलामू में पड़ोसी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, पंचायत ने की मामले पर पर्दा डालने की कोशिश
ये भी पढ़ें- नौजवानों को रोजगार देने की दिशा में सरकार लगातार बढ़ रही है आगे: CM हेमंत

दिनेश गोप नेपाल से गिरफ्तार

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिनेश गोप को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की मदद से भूटान से गिरफ्तार किया है। दिनेश गोप भूटान में अपना भेष बदलकर सरदार के भेष में रह रहा था। इसी दौरान आईबी को मिली सूचना के आधार पर एनआईए ब्रांच रांची की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दिनेश गोप को दिल्ली लाया गया। इसके बाद वहां से रांची लाया जाएगा। दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था। वहीं एनआईए ने उस पर 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।

ये भी पढ़ें- केरल दौरे पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, बोले- झारखंड में भी जल्द लागू होगी ऐसी व्यवस्था
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में गए थे माता-पिता, अकेली पाकर आरोपियों ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म

दिनेश गोप की 15 साल से थी तलाश

दिनेश गोप पर 100 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पिछले 15 साल से भारत की एजेंसियों, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को नक्सली लीडर की तलाश थी। वह काफी लंबे वक्त से नेपाल में भी छुपा था। हालांकि दिनेश गोप के कई साथी अभी भी फरार हैं। फिलहाल नक्सली से पूछताछ चल रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

36/3

4.1

Royal Challengers Bengaluru

Punjab Kings are 36 for 3 with 15.5 overs left

RR 8.78
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!