Edited By Ramanjot, Updated: 18 May, 2025 11:36 AM

आरबीआई ने इसकी घोषणा करते हुए यह स्पष्ट किया है कि नए नोटों का डिजाइन पहले से प्रचलित नोटों के जैसा ही होगा। साथ ही केंद्रीय बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले से चल रहे 20 रुपये के सभी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। नए नोटों का रंग, आकार, सिक्योरिटी...
बिहार डेस्क: अगर आप भी अपने पास कैश रखते हैं तो यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 20 रुपए के पुराने नोटों को बदलने जा रहा है। RBI जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज में 20 रुपए के नए नोट जारी करेगा, जिन पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।
आरबीआई ने इसकी घोषणा करते हुए यह स्पष्ट किया है कि नए नोटों का डिजाइन पहले से प्रचलित नोटों के जैसा ही होगा। साथ ही केंद्रीय बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले से चल रहे 20 रुपये के सभी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। नए नोटों का रंग, आकार, सिक्योरिटी फीसर्च और एलोरा की गुफाओं का चित्र पहले जैसा ही रहेगा।
बता दें कि 20 रुपये के नए नोटों में मुख्य बदलाव सिर्फ गवर्नर के हस्ताक्षर का है। दरअसल, यह बदलाव आरबीआई के गवर्नर के बदलने के बाद एक सामान्य प्रक्रिया है। संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर 2024 को आरबीआइ गवर्नर बने थे।
अगर बात पहले से प्रचलित 20 रुपए के नोटों की तो वह सभी मान्य रहेंगे। चाहे उन पर किसी भी गवर्नर के हस्ताक्षर हों। पुराने नोटों का इस्तेमाल लेन-देन में किया जा सकता है।