2 अक्टूबर को झारखंड आएंगे PM Modi, 83 हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

Edited By Khushi, Updated: 30 Sep, 2024 05:33 PM

pm modi will come to jharkhand on october 2 will lay

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर को झारखंड का दौरा करेंगे और 83,300 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर को झारखंड का दौरा करेंगे और 83,300 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी झारखंड के हज़ारीबाग में दोपहर बाद लगभग 2 बजे देश भर में जनजातीय समुदायों के व्यापक और समग्र विकास को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप 79,150 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परिव्यय के साथ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू करेंगे। यह अभियान लगभग 63 हजार गांवों को कवर करेगा, जिससे 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2740 ब्लॉकों में पांच करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभ होगा। इसका लक्ष्य केंद्र सरकार के विभिन्न 17 मंत्रालयों और विभाग द्वारा कार्यान्वित 25 हस्तक्षेपों के माध्यम से सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण अंतराल की संतृप्ति प्राप्त करना है। मोदी जनजातीय समुदायों के लिए शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन करेंगे और 2800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 25 ईएमआरएस की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत 1360 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 1380 किलोमीटर से अधिक सड़क, 120 आंगनबाड़यिां, 250 बहुउद्देश्यीय केंद्र और 10 स्कूल छात्रावास शामिल हैं। प्रधानमंत्री इसके अलावा पीएम जनमन के तहत ऐतिहासिक उपलब्धियों की एक श्रृंखला का भी अनावरण करेंगे, जिसमें लगभग तीन हजार गांवों में 75 हजार 800 से अधिक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के घरों का विद्युतीकरण, 275 मोबाइल चिकित्सा इकाइयों का संचालन, 500 आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन, स्थापना तथा 250 वन धन विकास केंद्रों और 5550 से अधिक पीवीटीजी गांवों को ‘नल से जल' से संतृप्त करना शामिल है।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी महीने में दूसरी बार झारखंड आ रहे हैं। इससे पहले 15 सितंबर को पीएम मोदी झारखंड आए थे। पीएम ने इस दौरान देश को 6 वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अरबों की सौगात दी थी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!