Edited By Khushi, Updated: 12 Dec, 2024 01:11 PM
झारखंड में लोगों को फ्री बिजली मिलना जारी रहेगा। इसके लिए बिजली ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपए मिले हैं। दरअसल, बीते बुधवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक बजट में ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपए मिले हैं।
रांची: झारखंड में लोगों को फ्री बिजली मिलना जारी रहेगा। इसके लिए बिजली ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपए मिले हैं। दरअसल, बीते बुधवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक बजट में ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपए मिले हैं।
मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक का एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी नहीं देना होगा। जो उपभोक्ता 200 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करेंगे उन्हें पहले की ही तरह सब्सिडी मिलती रहेगी। 200 से 400 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों को 2.05 प्रति यूनिट के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी। वहीं 400 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वाले को 6.65 प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे देने होंगे।
बता दें कि झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शीतकालीन सत्र में बीते बुधवार को 11697.92 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें सबसे अधिक मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ रुपये का प्रवाधान किया गया है। इसके बाद ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपये दिया गया।
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन सरकार की बिजली बिल माफी योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है। 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को कोई भी राशि नहीं देनी होगी। इस योजना से करीब 41 लाख उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है। मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक का एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी नहीं देना होगा।