Ghatshila By-Election: बाबूलाल सोरेन की AI जेनरेटेड वायरल Video पर पुलिस ने लिया संज्ञान, FIR दर्ज

Edited By Khushi, Updated: 02 Nov, 2025 01:49 PM

police take cognizance of babulal soren s ai generated video register fir

Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव नजदीक है। 11 नवंबर को घाटशिला सीट पर चुनाव कराया जाएगा। वहीं, इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की AI वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, पुलिस ने इस...

Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव नजदीक है। 11 नवंबर को घाटशिला सीट पर चुनाव कराया जाएगा। वहीं, इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की AI वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है।

"जनता बाबूलाल सोरेन के साथ मजबूती से खड़ी है"
पुलिस ने कांड संख्या 75/2025 के तहत विभिन्न गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन का कहना है कि यह सब एक सोची-समझी चाल के तहत किया जा रहा है ताकि जनता के बीच उनके बढ़ते समर्थन को रोका जा सके। वहीं, भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि घाटशिला में अपनी आने वाली हार को देखते हुए जेएमएम अब राजनीति के सबसे निम्न स्तर पर उतर आई है। जेएमएम के आईटी सेल और उससे प्रायोजित कई फर्जी सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए निरंतर बाबूलाल सोरेन के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। जिस पार्टी के पास अपने काम गिनाने को कुछ नहीं होता, वह विपक्षी नेताओं की छवि धूमिल करने की साजिशों में लग जाती है। शाह ने कहा कि पिछले छह वर्षों में जेएमएम सरकार का प्रदर्शन जनता देख चुकी है, यही कारण है कि वे सच और विकास के मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं। इसलिए अब 'एआई जनरेटेड झूठ' को हथियार बनाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। जनता बाबूलाल सोरेन के साथ मजबूती से खड़ी है और यही जेएमएम की बौखलाहट का सबसे बड़ा कारण है।

"फर्जी कंटेंट बनाने और प्रसारित करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो"
भाजपा ने निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि फर्जी कंटेंट बनाने और प्रसारित करने वालों की शीघ्र पहचान कर कठोर कानूनी कार्रवाई हो। सभी आपत्तिजनक, भ्रामक और बदनाम करने वाले पोस्ट्स को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए। चुनावी शुचिता के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे साइबर अपराधों पर सख्ती से रोक लगाई जाए।

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की AI वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। पत्र में कहा गया था कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा AI का अवैध प्रयोग किया जा रहा है। आरोप है कि इस माध्यम से मतदाताओं के विचार और विश्वास को प्रभावित करने तथा प्रत्याशी की सामाजिक और राजनीतिक छवि को अनैतिक रूप से खराब करने का प्रयास किया गया है। पत्र में कहा गया था कि फेसबुक पर साझा किए गए पोस्ट में कहीं भी यह उल्लेख नहीं है कि वह एक AI-जनित (AI-generated) फोटो है, जो चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!