DIG आवास में ड्यूटी पर तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच जारी

Edited By Khushi, Updated: 01 May, 2024 12:22 PM

soldier on duty at dig residence commits suicide by shooting himself

हजारीबाग के डीआईजी आवास में तैनात जिला पुलिस के 31 वर्षीय जवान विकास कुमार ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई।

Hazaribagh: हजारीबाग के डीआईजी आवास में तैनात जिला पुलिस के 31 वर्षीय जवान विकास कुमार ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सुबह 7 बजे के आसपास डीआईजी आवास के सामने वह घूम रहा था  तभी गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी। ऐसे में अन्य तैनात सुरक्षाकर्मी बाहर आए और सड़क पर गिरा हुआ देखा और जवान के माथे से खून बह रहा था। आनन फानन में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

31 वर्षीय मृतक विकास कुमार जिला पुलिस बल का जवान था जिसकी भर्ती 2017 में हुई थी। मृतक जवान हजारीबाग के झरपो गांव का रहने वाला है।
इस घटना पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री उपेंद्र नाथ मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना डीआईजी आवास के सामने हुई है। मृतक डीआईजी आवास सुरक्षा में तैनात थे। घटना के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि बेहद गर्मी होने एक कारण हो सकता है कि वो गिर गए हों और राइफल उस दौरान दब गया हो, जिससे ये घटना घटी है। गोली माथे में लगी है और दूसरी ओर पार कर गई। वहीं उन्होंने विभागीय छुट्टी नहीं मिलने बात को भी नकार दिया है, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के पीछे छुट्टी नहीं मिलना भी बताया जा रहा है।

पुलिस मेन्स एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। मृतक के परिजन कहते हैं की बहुत ही बेहतर तरीके से काम कर रहा था आखिर गोली कैसे चल गई इसकी जानकारी नहीं है, इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!