"झारखंड का जो बकाया पैसा है वही हम मांग रहे हैं", रांची में बोले गुलाम अहमद मीर

Edited By Khushi, Updated: 21 Dec, 2024 03:16 PM

we are demanding the outstanding money of jharkhand

चुनाव परिणाम के बाद आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार समागम कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बीते शुक्रवार की शाम रांची पहुंचे।

रांची: चुनाव परिणाम के बाद आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार समागम कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बीते शुक्रवार की शाम रांची पहुंचे।

इस दौरान कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ सभी राज्य के वित्त मंत्रियों की बैठक चल रही है। मीर ने आगे कहा कि जीएसटी को लेकर अहम बैठक बुलाई गई है और हमारे वित्त मंत्री भी उस बैठक में शामिल हुए हैं। हम अपनी हिस्सेदारी झारखंड के लिए मांग रहे हैं और हमारा जो झारखंड का बकाया पैसा है वही तो मैं मांग रहा हूं। बीजेपी द्वारा राहुल गांधी पर कार्रवाई करने के सवाल पर मीर ने कहा कि संसद परिसर में जो भी कुछ हुआ उस पर गौर करने की बात है। हमारे सांसद अंदर जाना चाह रहे थे। वही सत्ता पक्ष के सांसद गेट पर खड़े थे। अगर आप वीडियो फुटेज में देखें तो कहीं से किसी प्रकार के हमारे नेता राहुल गांधी जी कोई गलती नहीं है। यह एक तरह से माहौल बनाया जा रहा है और इससे ज्यादा कुछ नहीं।

जानकारी के मुताबिक आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी संसद में प्रोटेस्ट कर रही थी। ठीक इसी समय बीजेपी भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। इस बीच गुरुवार सुबह 10.40 बजे कांग्रेस प्रोटेस्ट करते हुए संसद के मकर द्वार तक आ रही थी। इसी समय बीजेपी मकर द्वार पर खड़ी थी। इस तरह बीजेपी और कांग्रेस के सांसद एक दूसरे के ठीक सामने थे। दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी। यह घटनाक्रम लगभग 20 मिनट तक चला। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उनसे धक्का मुक्की। बीजेपी का भी ठीक यही कहना है। बीजेपी का आरोप है कि इस बीच राहुल गांधी ने एक सांसद के साथ धक्का-मुक्की की, जिससे वो सांसद बीजेपी एमपी प्रताप सारंगी के ऊपर गिर गया। इस धक्का-मुक्की में सारंगी और बीजेपी के एक और सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम पर प्रताप सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों पर खड़ा था। राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो सांसद मेरे ऊपर गिर गए, जिससे मैं गिर गया और चोट लग गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!